न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बीसाबजेड क्षेत्र में 43 साल बाद फिर से श्री रामलीला मंचन प्रारंभ कर दिया गया है। रामलीला आध्यात्मिक और शास्त्रीय विधि विधान के साथ आयोजित की जा रही है। प्रतिदिन रामपूजन रामरक्षास्त्रोत के सम्पूर्ण वाचन व आवाहन के साथ महाकाव्यात्मक शैली में मंचन किया जा रहा है। राम के चरित्र की अनुरूप शुचिता एवं स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है। मंचन के दौरान फूहड़ एवं निरर्थक गीत नृत्यों का प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। श्री बुद्धेश्वर रामलीला कमेटी बीसाबजेड़ के अध्यक्ष मोहन चंद और दीपा तिवारी ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रही रामलीला के प्रति लोगों में गजब का उत्साह है। रंगकर्मी शिक्षक डॉ. सीबी जोशी रामलीला में मार्गदर्शन कर रहे हैं।