न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। मड़धूरा में इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालन को लेकर लोगों ने पिथौरागढ़ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 14 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर मड़धूरा में कॉलेज का निर्माण किया गया है। इसके बाद भी केएनयू जीआईसी में कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने शीघ्र मड़धूरा में कॉलेज का संचालन नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां इस मौके पर रब्बू उप्रेती, विजय उप्रेती, निशू उप्रेती, गोपाल सिंह, महिपाल वल्दिया, उक्रांद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पुनेड़ा, व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत, रवि बिष्ट, अभिभावक संघ अध्यक्ष अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।