न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। ऐतिहासिक जौलजीबी मेले के दसवें दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोह लिया। शुक्रवार को मल्लिकार्जुन स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कालेज धारचूला, राइंका बगड़ीहाट, जौलजीबी, बलुवाकोट महाविद्यालय के छज्ञत्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बृहस्पतिवार की रात राबाइंका धारचूला के बच्चों ने मतदाता जागरूकता नाटक के माध्यम से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनाने, और मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। नेपाल के स्टार कलाकार महेश औझी ने डोली चढ़ी मैत ऊलो, अनिता ये बिराना देश में की प्रस्तुति दी। मलय आर्या ने हिंदी, नेपाली गानों से दर्शकों को खूब नचाया।