न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिनी शिविर का आयोजन कर रमतड़ गांव में मौजूद प्राकृतिक जल स्रोत की सफाई की गई। स्वयं सेवकों ने जल स्रोत के पास मौजूद गंदगी को हटाया तथा झाड़ियों का कटान किया गया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजकमल किशोर ने करते हुए बताया कि स्वच्छता के लिए विशेष अभियान तीन के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्वयंसेवकों ने स्वच्छ पर्यावरण निर्माण करने की शपथ ली। प्राचार्य गिरीश चंद्र पंत ने कहा स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ जल हमें तभी प्राप्त हो सकता है जब सभी लोग इसके प्रति जागरूक हों।