न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ की ओर से नौ दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में वादों के निस्तारण के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला जज पिथौरागढ़ शंकर राज की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में प्रारंभिक बैठक की गई। कहा गया कि जो व्यक्ति अपने वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराना चाहते हैं वह लोक अदालत से पूर्व प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।यहां सीनियर सिविल जज विभाग यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय सिंह, सीनियर सिविल जज आरती सरोहा और न्यायालय के कर्मचारी मौजूद रहे।