न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। सौन पट्टी के ग्राम रुम शकुन में भारत-नेपाल की साझा संस्कृति के प्रतीक श्री गणमेश्वर मंदिर में शनिवार को छोटी जात और अगले दिन बड़ी जात उठेगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष देवराज सिंह रावत ने बताया कि गणमेश्वर बाबा को शिव के रूप में पूजा जाता है। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि बाबा सतयुग से यहां लिंग रूप में विराजमान हैं जो मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। छोटी जात के दिन महिलाएं पुत्र कामना के लिए हाथ में दीपक लेकर जागरण करती हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से जात देखने आने का अनुरोध किया है। संवाद

error: Content is protected !!