न्यूज़ इंडो नेपाल
बैतड़ी। बैतड़ी में एक बारात की जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिले के सुनार्या ग्रामीण नगर पालिका-2 सियागैर में शुक्रवार सुबह दशरथचंद नगर पालिका एक श्रीखंड से सुरनाया ग्रामीण नगर पालिका दो के पथलभूमेश्वर आ रही गाड़ी संख्या एसई 1 जे 687 सड़क पर पलट गई। जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता पुलिस इंस्पेक्टर योगेश खत्री ने बताया कि हादसे में दशरथचंद नगर पालिका एक की दम्मारी भट्ट, पूजा भट्ट और सुशील भट्ट घायल हो गए। पुलिस ने जीप चालक पदम भट्ट को हिरासत में लिया है।