न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने तहसील बंगापानी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय दारमा के तीन अक्तूबर से अब तक बंद होने पर गहरा रोष जताया है। उन्होंने इस संबंध में तहसील मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में तैनात शिक्षक का तीन अक्टूबर को दूसरी जगह तबादला हो गया। खंड शिक्षाधिकारी ने चार शिक्षकों को दारमा में कार्य ग्रहण करने के लिखित आदेश दिए लेकिन अब तक एक भी शिक्षक वहां नहीं पहुंचा। छात्र-छात्राएं रोज स्कूल पहुंच शिक्षकों का इंतजार करते हैं उसके बाद मायूस होकर घर लौट जा रहे हैं। दो दिन के भीतर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करने पर उन्होंने पिथौरागढ़ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।