न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। नैनी सैनी हवाई पट्टी से सेवा शुरू किए जाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन पर सांसद अजय टम्टा ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि देश में 70 सालों तक शासन करने वालों ने पहाड़ के विकास के लिए क्या किया इसे वे बताएं। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी विस्तारीकरण के बाद अब जहाज भी उड़ान के लिए तैयार हैं, 100 घंटे की पायलट ट्रेनिंग पूरी होने वाली है। आंदोलन करने वाले अब इस उपलब्धि का श्रेय लेने के लिए आंदोलन का नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जनता सब कुछ जानती है समय आने पर इसका जवाब देगी।

error: Content is protected !!