न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। जौलजीबी मेले में मंगलवार से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से केएमवीएन रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण देगा। प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने बताया कि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को गोरी और काली नदी में राफ्टिंग प्रशिक्षण के साथ ही हिमालय बचाओ अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम और पौधरोपण से भी जोड़ा जाएगा। गुरुरानी ने बताया कि निगम की ओर से वर्ष 2005 से लगातार जौलजीवी मेले में राफ्टिंग कराई जा रही है। अब तक क्षेत्र के विद्यालयों के 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं को निशुल्क राफ्टिंग कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग करने के इच्छुक प्रतिभागी अपने विद्यालयों से संपर्क करें।

error: Content is protected !!