न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। प्रदेश के आईटी विभाग की एजेंसी आईटीडीए में हाइटेक कंप्यूटर लैब स्थापित कर ली गई है। साइबर एक्सपर्ट नीरज चंद्र जोशी ने बताया कि इस लैब में साइबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेंटर हेड जगदीश लोहनी ने बताया कि संस्थान में जल्दी ही ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण भी शुरू किया जाएगा। यह प्रशिक्षण विषम भौगोलिक स्थिति वाले क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए दवाइयां मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति के साथ ही मरीजों के ब्लड यूरीन जांच सैंपल जांच केंदो तक पहुंचने में महत्वपूर्ण साबित होगा। प्रशिक्षण के लिए प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं।