न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने विधायक मयूख महर के धरने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल और हवाई सेवा शुरू करने के लिए सरकार प्रयासरत है। शीघ्र ही नैनीसैनी से हवाई जहाज उड़ेगा और बेस अस्पताल का भी संचालन होगा। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेस चिकित्सालय, हवाई सेवा शुरू करने, शिक्षा, पेयजल, पार्किंग को लेकर चिंतित है। कहा कि विधायक के धरने पर बैठते ही सीएम ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उनसे वार्ता की। उन्होंने कहा कि 2017 में कांग्रेस सरकार के दौरान 70 करोड़ रुपये के बेस अस्पताल के लिए महज 3.10 करोड़ रुपये जारी किए गए। भाजपा सरकार ने अस्पताल का कार्य पूरा कर वहां डायलिसिस यूनिट, नर्स की नियुक्ति की। कोविड काल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया। जोशी ने कहा कि हवाई सेवा में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री लगे हुए हैं।