न्यूज़ इंडो नेपाल
चंपावत। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शारदा बैराज बनबसा के प्रभारी प्रताप सिंह नेगी ने खच्चर पड़ाव टनकपुर में जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। उन्होंने लोगों को मानव तस्करी से संबंधित अपराध, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह की जानकारी दी। साथ ही साइबर ठगी के बारे में बताते हुए बैंक संबंधी जानकारी किसी को नहीं देने को कहा। कहा कि यदि ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है तो इसकी सूचना तत्काल 1930 टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराएं।