न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। देश के पहले महावीर चक्र विजेता सिपाही शहीद दीवान सिंह दानू के 76 वें शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर आज उन्हें याद किया गया। जम्मू कश्मीर के बडगाम स्थित हवाई अड्डे की रक्षा करते हुए 3 नवंबर 1947 को दीवान सिंह दानू शहीद हुए थे। इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शहीद दीवान सिंह दानू राजकीय इंटर कॉलेज बिर्थी में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की पहल पर पहली बार शहीद के शहादत दिवस पर उनकी मातृभूमि में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। संचालन शिक्षक गोविंद सिंह राणा तथा खड़क सिंह धामी ने किया।यहां प्रधानाचार्य धीरज कुमार आर्य, राघवन राणा, रवि कुमार, राम सिंह कोरंगा, दमयन्ती रावत आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!