न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। भारत सरकार के ग्रीन इनिशिएटिव गाइडलाइंस को आगे बढ़ाते हुए भारतीय स्टेट बैंक पिथौरागढ़ द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र लिये जाने की शुरुआत की गई। जानकारी देते हुए मुख्य प्रबंधक जीवन चंद्र पाटनी ने बताया कि इसके तहत पेंशनर को अपने आधार तथा मोबाइल नंबर “जीवन प्रमाण” ऐप में फीड करना होता है। इसके बाद पीपीओ संख्या, फ़ेस रिकॉग्निशन तथा ओ.टी.पी. वेरिफ़िकेशन होकर जीवित प्रमाण पत्र डिजिटली जमा हो जाता है। पेंशनर स्वयं भी घर बैठे अपना जीवित प्रमाण पत्र जारी कर सकता है। पूरी प्रक्रिया में एक मिनट से भी कम समय लगता है। क्षेत्रीय प्रबंधक स्वर्ण सिंह सूरी ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक पिथौरागढ़ क्षेत्र की समस्त शाखाओं में डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र जमा किए जा रहे हैं ताकि कार्बन फुट प्रिंट कम किया जा सके।

error: Content is protected !!