न्यूज़ इंडो नेपाल
चंपावत। जनपद में बुधवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम का परीक्षण किया गया। इस परीक्षण के जरिए लोगों को आपदा और मौसम पूर्वानुमान से संबंधित सूचना उनके मोबाइल पर भेजी गई। इसका उद्देश्य लोगों को आपदाओं के प्रति सचेत करना है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि यह एक मॉक ड्रिल है। इसमें आपदा से संबंधित एक परीक्षण संदेश दिया जा रहा है। यह केवल आपात स्थिति का संकेत है। इसे उन्होंने माक ड्रिल बताया। उन्होंने बताया कि यह सेवा दूर संचार विभाग केंद्र सरकार और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से चलाई जा रही है। उन्होंने लोगों से इस संबंध में राय और सुझाव भी मांगे हैं।