न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1:45 पर नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचे वहां से उनका काफिला विभिन्न मार्गो से होते हुए स्टेडियम पहुंचा, सबसे पहले उन्होंने स्टेडियम में लगे विकास प्रदर्शनी का निरीक्षण किया, उनका स्वागत कनार के ढोल दमाऊ से किया गया, मंच में जैसे ही मोदी पहुंचे तो जनता ने मोदी के नारे लगाने लगे उन्होंने खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया, सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को पहाड़ी टोपी पहनाकर, नारायण आश्रम का काठ से बना चित्र भेंट किया, साथ ही उत्तराखंड आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त जताया, प्रधानमंत्री मोदी ने 2.50 बजे जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ऐसा दृश्य उन्हें पहली बार देखने को मिला, उन्होंने राज्य की वीर माताओं को नमन करते हुए सीमा के प्रहरी कुमाऊं रेजीमेंट की तारीफ की और बागेश्वर, बैजनाथ, नंदा देवी गोलूदेवता, कैंची धाम, पूर्णागिरि, कसार देवी, रीठासाहिब, पार्वती कुंड, ओम पर्वत, जागेश्वर धाम आने का उन्हें सौभाग्य मिला, उन्होंने इसी तरह देश की तरक्की करने के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा है, सीमा के प्रहरियों को नमन करते हुए उन्होंने कहा केदारनाथ के बाद अब वह आदि कैलाश होकर आए हैं उत्तराखंड से उनका पुराना नाता है वह उत्तराखंड से जुड़ गए हैं सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाई, और बताया उनकी सरकार ने 33% आरक्षण महिलाओं को देकर अभूतपूर्व काम किया है तीस चालीस साल से अटके हुए कामों को वह पूरा कर रहे है नाम लिए बगैर उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा पिछली सरकार में निराशा का माहौल था, जी-20 में दुनिया ने भारत का लोहा माना है उन्होंने कहा कि वह दूसरे देश के लोगों के साथ हाथ मिलाते हैं तो आंखें भी मिलाते हैं उन्होंने चंद्रयान के बारे में कहा जहां वह बैठा है उसका नाम शिव शक्ति दिया गया है उन्होंने मुख्यमंत्री धामी व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा उनकी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन में 70,000 करोड रुपए देने के साथ ही उत्तराखंड के 75,000 पूर्व सैनिकों को इसका फायदा मिलने की बात कही इस समय उत्तराखंड में 4200 किलोमीटर की सड़क 250 पुल व 22 सुरंग का काम चल रहा है पहले सीमा का अंतिम गांव कहा जाता था परंतु उनकी सरकार ने इन गांवों का विकास किया अब इनको पहला गांव कहा जाता है उन्होंने पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी के लिए संकल्प लिया है कि वह पलायन रोकने के लिए काम कर रहे हैं ताकि यहां के लोग यहीं रह सकें, अल्मोड़ा की बाल मिठाई के साथ चंपावत की तारीफ करते हुए जल्द मायावती आने की बात कही, कहा जी 20 का कल एक बड़ा कार्यक्रम दिल्ली में होने की वजह से मायावती न जाने पर खेद जताय। केदारनाथ और गौरीकुंड में रोपवे का काम चल रहा है जल्दी ही बुजुर्गों को इसका फायदा मिलेगा, केदार खंड को मानस खंड के साथ जोड़ने की बात कही जिससे यहां के जागेश्वर, ओम पर्वत और छोटा कैलाश एक साथ जुड़ जाएंगे, बागेश्वर से कनालीछीना, टनकपुर से पिथौरागढ़ सड़कों पर काम होने तथा राज्य में पर्यटन का विस्तार होने लगा है इसीलिए उत्तराखंड में आपदा व बचाव के लिए 4000 करोड़ खर्च करने की बात कही, उन्होंने अपने उद्बोधन में नैनी सैनी एयरपोर्ट से स्टेडियम तक 7 किलोमीटर क्षेत्र में उत्सव का माहौल जिसमें महिलाएं आरती व गुलदस्ता लेकर खड़ी थी कहा पिथौरागढ़ जिले के सभी लोगों का उन पर प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद करते हुए अपनी विचारों को विराम दिया, सभा स्थल में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्या, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, धन सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद अजय टम्टा सहित पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर के विधायक, जनप्रतिनिधि व इन जिलों की जनता मौजूद रही। सभा को सुनने के लिए 40000 से अधिक लोग मौजूद रहे। उनके भाषणों के बीच में ही धीरे-धीरे जनता भी वापस लौटने लगी थी।