न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने टनकपुर जौलजीवी सड़क को पर्यटन विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री से इस सड़क को अविलंब पूरा कराये जाने की मांग की है। प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा है कि टनकपुर से जौलजीवी तक प्रस्तावित सड़क रूपालीगाड तक तैयार हो चुकी है। रूपालीगाड में पुल और यहां से केवल 35 किलोमीटर बलतडी तक सड़क बनाकर इस सड़क को सुचारु किया जा सकता है। इस सड़क के बन जाने से आदि कैलाश और ओम पर्वत जाने वाले देश भर के श्रद्धालुओं के लिए दूरी बेहद कम रह जाएगी, जिससे जिले के लोगों को पर्यटन कारोबार में खासी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सड़क सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। फिलहाल प्रस्तावित पंचेश्वर बांध के चलते इसे रोका गया है। उन्होंने कहा है की बांध बन भी जाता है तो केवल पांच किलोमीटर सड़क ही डूब क्षेत्र में आएगी। उन्होंने अधूरी पड़ी इस सड़क को अविलंब पूरा कराए जाने की मांग प्रधानमंत्री से की है।