न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। जिले को इस वर्ष 15वें राष्ट्रीय कुमाऊनी भाषा सम्मेलन के आयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। आयोजन चार नवंबर से छह नवंबर तक प्रस्तावित है। रविवार को आयोजन को लेकर साहित्यकारों भाषा प्रेमियों की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में तय हुआ कि आयोजन मंगल मूर्ति बारातघर में होगा। इससे पूर्व प्रधानमंत्री के जिले में आगमन पर कुमाऊनी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग का ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर अशोक पंत ने की, संचालन जनार्दन उप्रेती ने किया। बैठक में आयोजक संस्था कुमाऊनी भाषा साहित्य एवं संस्कृत प्रचार समिति के सचिव डॉक्टर हयात सिंह रावत दीप चौधरी दिनेश भट्ट महेश पुनेठा, आशा सौन, नीरज चंद्र जोशी चिंतामणि जोशी प्रकाश जोशी गोविंद सिंह बिष्ट, ललित शौर्य अनु जोशी हेमराज मेहता बसंत भट्ट मथुरा चौसाली आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!