न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में आज से दो दिवसीय संगोष्ठी शुरू हो गई है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कार्यक्रम का वर्चुअली उद्घाटन किया उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा की देश कई मामले में आगे बढ़ते जा रहा है परंतु चीन व पाकिस्तान जैसे देशों से सुरक्षा संघर्ष व चुनौतियां भी बड़ी हैं उन्होंने पिथौरागढ़ से अपना घनिष्ठ नाता बताते हुए कहा कि उन्हें कैलाश पर्वत देखने का सौभाग्य भी यही से मिला है कार्यक्रम में प्रोफेसर सीडी सूठा, निर्देशक हेमचंद्र पांडे, डीके उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शेर बहादुर सिंह सहित देश के कई महाविद्यालय के प्रवक्ता मौजूद रहे इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ सरोज वर्मा के संपादन व पुष्कर सिंह बिष्ट के द्वारा रचित कुमाऊनी संस्कृति लोक कला के विविध आयाम पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

error: Content is protected !!