न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री के 11 और 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरे को लेकर सामाजिक संगठन भी सक्रिय हो गए है। सामाजिक संगठनों ने आज एक बैठक कर 11 सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री को प्रेषित किया। उत्तराखंड पारंपरिक उत्थान समिति के अध्यक्ष राम सिंह की ओर से भेजे गए ज्ञापन में जिले में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए नई पर्यटन योजनाएं बनाई जाने, उद्योग स्थापित करने, रामेश्वर घाट क्षेत्र को विकसित करने, चंडाक और थल केदार क्षेत्र में रोपवे लगाये जाने, रेल लाइन का निर्माण करने और हवाई सेवा को तत्काल शुरू करने की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ जिले को ऑर्गेनिक जिला घोषित करते हुए रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया लगाई जाने को जरूरी बताया है।