
न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बेरीनाग, मुनस्यारी धारचूला आदि क्षेत्रों में विश्व पर्यटन दिवस के कार्यक्रम नहीं कराए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है, उन्होंने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के कार्यक्रमों को जिला मुख्यालय तक ही सीमित रखा गया है, सिर्फ एक आयोजन गंगोलीहाट में प्रस्तावित है। उन्होंने कहा है कि जिन स्थानों पर पर्यटक आते हैं वही कार्यक्रम नहीं कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वे पर्यटन विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।