28-Jan-2026

एन आई एन

पिथौरागढ़। नई दिल्ली में आयोजित गाला अवार्ड में मुनस्यारी विकासखंड के  वल्थी गांव निवासी निहाल देवली को बेस्ट जूनियर मेल एथलीट ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया।

वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप एशियन ताइक्वांडो इंडियन ताइक्वांडो में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर उन्हें यह सम्मान मिला है। उनकी उपलब्धि पर विधायक हरीश धामी ब्लाक प्रमुख डॉ. कविता जगत महर सहित तमाम क्षेत्र वासियों ने शुभकामनाएं दी है।



Share on Facebook Share on WhatsApp