एन आई एन
पिथौरागढ़ । धारचूला तहसील क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। नगरपालिका के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन को लेकर आज ब्लॉक सभागार में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक, अधिकारियों, सामाजिक संगठन और व्यापारिक वर्ग की बैठक हुई ।
बैठक में महोत्सव की रूपरेखा तैयार करने के साथ ही तिथियां प्रस्तावित की गई। तिथियों पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। बैठक में दर्जा राज्य मंत्री अशोक नबियाल, महेंद्र सिंह बुदियाल, भूपेंद्र थापा, हरेंद्र नेगी, शेखर राणा, जितेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।