एन आई एन
पिथौरागढ़। आगामी पंचायत चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू हो गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के यातायात प्रभारी ने बताया कि चुनाव में काफी अधिक संख्या में लघु और भारी वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिग्रहण होने के उपरांत भी कई बार वाहन स्वामी निर्धारित तिथि और समय पर वाहन उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का स्पष्ट उल्लंघन है, उन्होंने कहा है कि निर्धारित तिथि और समय पर वाहन उपलब्ध नहीं कराने पर इस अधिनियम के तहत एक साल का कारावास या जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं वाहन चालक की होगी।

error: Content is protected !!