
एन आई एन
पिथौरागढ़ के विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नोडल अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया। सभी अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतदान और मतगणना तक प्रत्येक चरण को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने भी चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।चुनाव कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी और कनालीछीना में नामांकन 2 से 5 जुलाई तक, नामांकन पत्रों की जांच 7 से 9 जुलाई, नाम वापसी 10 व 11 जुलाई, प्रतीक आवंटन 14 जुलाई को होगा। मतदान 24 जुलाई को तथा मतगणना 31 जुलाई को संपन्न होगी। द्वितीय चरण में बिण, मूनाकोट, बेरीनाग और गंगोलीहाट में भी यही तिथियां रहेंगी, बस प्रतीक आवंटन 18 जुलाई और मतदान 28 जुलाई को होगा, जबकि मतगणना 31 जुलाई को ही की जाएगी। बैठक में परियोजना निदेशक/निर्वाचन अधिकारी आशीष पुनेठा, उप जिलाधिकारी यशवीर सिंह, विभिन्न नोडल अधिकारी, आरओ/एआरओ सहित अन्य अधिकारी भी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।