
एन आई एन
पिथौरागढ़। मिशन इंटर कॉलेज में बुधवार को नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नशा मुक्ति समिति का गठन किया गया। जिसमें शोभा चंद को नोडल अधिकारी बनाया गया। शिक्षिका नजमी ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम बताएं और नशे से हमेशा दूर रहने का आह्वान किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता जगत सिंह खाती ने किया। इस अवसर पर बच्चों ने नशा उन्मूलन पर विविध पोस्टर तैयार किये।