एन आई एन
पिथौरागढ़ में कृषि की नवीनतम जानकारी से किसानों को अवगत कराने के लिए कृषि संकल्प अभियान 29 मई से शुरू होगा, जो 12 जून तक चलेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 135 स्थानों पर कराया जाएगा। इसके लिए पांच टीम गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम हर दिन 9 कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस दौरान स्टॉल लगाकर लोगों को नवीनतम जानकारियां दी जाएंगी। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा कि किसानों को जानकारियां देने के साथ ही उनका फीडबैक भी लिया जाएगा। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भी सहयोग देंगे।

error: Content is protected !!