एन आई एन
पिथौरागढ़ नगर में बधियाकरण के बाद भी लावारिस कुत्तों की आबादी कम होने का नाम नहीं ले रही, बल्कि बढ़ती ही जा रही है साथ ही क्षेत्र में लावारिस कुत्तों का आतंक भी लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह कुमौड़ क्षेत्र में स्कूल जा रहे एक केजी के छात्र शिवांश गिरी पर 14 लावारिस कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र की चीख-पुकार सुनकर आसपास की महिलाओं ने शोर मचाकर और पत्थर फेंककर किसी तरह कुत्तों को भगाया। घायल छात्र को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने नगर में लगातार बढ़ रही लावारिस कुत्तों की संख्या पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और कुत्तों को पकड़ने की मांग की है।

error: Content is protected !!