
एन आई एन
पिथौरागढ़ । मिशन मर्यादा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेतत्रों में 171 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। धारचूला क्षेत्र में राजस्थान निवासी विजय को लड़ाई झगड़ा करने, पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र में सुनील सिंह निवासी रूइना, कनालीछीना थाना क्षेत्र में प्रकाश कुमार निवासी पियाना, बलुवाकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशन सिंह निवासी दन्या थल, और अस्कोट क्षेत्र के अंतर्गत हरेंद्र कुमार निवासी नरेत को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। सभी के वाहन सीज कर दिए गए हैं।