

एन आई एन
पिथौरागढ़। मढ़मानले से बटुकेश्वर पंपिंग पेयजल योजना स्थल तक बनाई गई सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क वाहनों के चलने लायक नहीं है। जिस पर वाहन चालकों ने वाहन चलाने बंद कर दिए हैं। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण से ग्रामीणों का पैदल रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों की ओर से पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र सौंप कर अविलंब सड़क को ठीक कराये जाने की मांग की है। इस दौरान कुंडल महर, ललित खनका, मनोज धामी, रोशन खनका, विजय गुरुंग आदि मौजूद रहे।