

एन आई एन
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने रविवार को मदकोट पुलिस चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने चौकी में आर्म एम्यूनेशन और अन्य व्यवस्थाएं देखी। चौकी में तैनात जवानों को उन्होंने पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने सेरा में निर्माणाधीन पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन निर्माण में लग रही सीमेंट, रेत, सरिया आदि की गुणवत्ता परखी। और कहा कि चौकी का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाये। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कुंवर सिंह रावत मौजूद रहे।
