एन आई एन
पिथौरागढ़। विकासखंड मुनस्यारी के आपदा प्रभावित शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रम दानू की अगुवाई में ग्रामीणों ने समस्याएं अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के सामने रखी। ग्रामीणों ने भूगर्भीय सर्वेक्षण पूरा होने के बाद अब लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने, क्षेत्र की सड़कों को बरसात से पहले ठीक कराए जाने, मोबाइल सेवा को दुरुस्त करने , और क्षेत्र में काटी गई सड़कों का मुआवजा ग्रामीणों को दिए जाने की मांग की। अपर जिलाधिकारी ने इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया।

error: Content is protected !!