एन आई एन
पिथौरागढ़। ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की स्मारिका प्रकाशन को लेकर आज एक बैठक अध्यक्ष दयानंद भट्ट की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्मारिका में प्रकाशन के लिए प्राप्त लेख, कविता, कहानी आदि की समीक्षा की गई। तय किया गया कि बहुत अधिक लंबे लेखों को एडिट किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी डॉ. अशोक पंत, और डॉ. तारा सिंह को दी गई। लेखकों से अनुरोध किया गया है कि लेख के साथ प्रकाशन के लिए अपनी पासपोर्ट फोटो 25 मई तक उपलब्ध करा दें। बैठक में गोविंदा बल्लभ, उपाध्यक्ष डॉ. आशा जोशी, गिरधर सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर भट्ट, नरेंद्र बहादुर गुरुंग आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!