एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले में कुमाऊनी फिल्म घुघुती की शूटिंग आज मढ़सौन गांव में शुरू हो गई। हिल्स वन प्रोडक्शन हाउस कि इस फिल्म में देवा धामी, मेघा खुशलाल, सत्येंद्र सिंह रावत, मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । गांव के जय मां भगवती संगठन ने कहा कि यह उनके गांव के लिए गर्व की बात है, फिल्म के जरिये उनके गांव को पूरे राज्य के लोग जान सकेंगे। ग्रामीणों ने फिल्म के सुपरहिट होने की प्रार्थना की है।

error: Content is protected !!