एन आई एन
पिथौरागढ़ पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है। धारचूला के कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अजीम परवेज निवासी कुटियाल खेड़ा धारचूला को गिरफ्तार किया। उस पर 138 एन आई एक्ट के तहत मामला विचाराधीन है। धारचूला के ही खेड़ा वार्ड के इरशाद अली को चोरी के मामले में वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्त अदालत से बार-बार समन जारी होने के बाद भी न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हो रहे थे। जिस पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
