सरकारी योजनाओं से स्वावलंबी बन रही है महिलाएं
एन आई एन
पिथौरागढ़। सरकार की और से चलाई जा रही है विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भारत नेपाल सीमा क्षेत्र की महिलाओं को मिल रहा है। ब्लॉक के मनकटिया की रहने वाली मंजू सौन ने बताया उन्होंने रीप व एनआरएलएम योजनाओं से पांच बकरियां व एक बकरा खरीदा। पशु सखी योजना के माध्यम से सभी का बीमा कराया। मनरेगा योजना के तहत खंड विकास अधिकारी आशा मेहता के माध्यम से उन्हें बकरियां के लिए बाडा भी उपलब्ध कराया गया। ग्राम विकास अधिकारी हीरा मेहता सहित अन्य अधिकारियों की मदद से उन्हें बिना ब्याज का 35 हजार का श्रण मिला। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र की महिलाएं स्वरोजगार कर स्वावलंबी बन रही है।