एन आई एन
पिथौरागढ़। एसडीएस राइका का वार्षिकोत्सव आज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर कल्पना देवलाल, विशिष्ट अतिथि पार्षद करण सिंह, प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट, प्रभारी प्रधानाचार्य बीएस बिष्ट ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छलिया दल और बैंड बाजे के साथ अतिथियों का स्वागत हुआ। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट ने विद्यालय की उपलब्धियां अतिथियों के समक्ष रखी। इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कत किया गया। मुख्य अतिथि मेयर कल्पना देवलाल ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

error: Content is protected !!