एन आई एन

खटीमा। क्षेत्र के झनकट स्थित पेट्रोल पंप के समीप खेत में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुभाष चंद्र जोशी के व्यक्तिगत मोबाईल नंबर पर सूचना प्राप्त हुई कि पैट्रोल पंप के पास खेतों में आग लगी है। सूचना पाकर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुभाष चन्द्र जोशी के निर्देशन में शीघ्र एक फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि आग हरविंदर सिंह निवासी झनकट खटीमा के नरई के ढेर में अज्ञात कारण से लगी हुई थी। जिसे फायर यूनिट द्वारा पंपिंग शुरू कर 01 हौज पाईप फैलाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग से अन्य कोई जन हानि नहीं हुई।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!