
एन आई एन
चम्पावत। रोडवेज में सफर कर रहे दो व्यक्ति ज़हरखुरानी गिरोह के शिकार हो गए। जहरखुरान उन्हें बेहोश कर नकदी व अन्य सामान उड़ा ले गए। मिली जानकारी के अनुसार शिमला से टनकपुर आने वाली रोडवेज की बस में सफर कर रहे दो व्यक्ति बस के टनकपुर स्टेशन पहुंचने पर बेहोश पाए गए। बस के कंडक्टर की सूचना पर उन्हें आपातकालीन सेवा के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डॉक्टर आफताब अंसारी व उनकी टीम ने दोनों का उपचार किया। होश में आने पर एक ने अपना नाम मदनलाल उम्र 38 वर्ष निवासी तोली जनपद पिथौरागढ़, व दूसरे ने चंद्र प्रकाश कंडेल निवासी कैलाली नेपाल बताया। जहर खुरानी का शिकार हुए दोनों व्यक्तियों ने होश आने के बाद बताया कि शिमला मार्ग पर उन्हें पेयजल पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया गया। मदनलाल से बताया उसके 3500 रुपये व चंद्र प्रकाश ने बताया कि उसके 6000 रुपये लूटे गए हैं।