
एन आई एन
पिथौरागढ़। पृथ्वी दिवस पर नेडा सदन में गोष्ठी आयोजित की गई। सामाजिक चिंतक डॉ. तारा सिंह ने कहा कि बढ़ता तापमान कम होती हरियाली और जनसंख्या का बढ़ता दबाव, पृथ्वी पर गंभीर संकट है। इन संकटों पर समय रहते विचार करने की जरूरत है। इस अवसर पर बच्चों ने पृथ्वी दिवस को लेकर कई नारे तैयार किये। अन्य वक्ताओं ने पृथ्वी के बढ़ते तापमान पर चिंता जताई। कार्यक्रम में सार्थक पाल, दृष्टि ततराड़ी, कार्तिक, शौर्य, विभू भट्ट, युवराज, परिणीता, आयुष, दक्ष आदि मौजूद रहे।