
एन आई एन
पिथौरागढ़ क्षेत्र में स्थित औद्योगिक संस्थान में विद्युत पोल और अंडरग्राउंड केबल समस्या खड़ी कर रहे हैं। इसके चलते उद्योगों के लिए स्थल विकास नहीं हो पा रहा है। इस वर्ष की पहली उद्योग मित्र बैठक में महा प्रबंधक कविता भगत ने यह मामला जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी के सामने रखा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में 10% ब्याज उपादान के 13 और 100% विद्युत उपादान के एक दावे को स्वीकृति प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने जिले में टी फैक्ट्री को जल्द संचालित करने के लिए उद्यमियों से संपर्क बनाकर आवश्यक योजना तैयार करने को कहा। बैठक में देवभूमि चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।