एन आई एन
पिथौरागढ़। सरकारी विद्यालयों में डिजिटल टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहन देने और नवाचार बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पंचायत प्रशासक दीपिका बोहरा ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाभै को दो अत्याधुनिक इंटरएक्टिव पैनल प्रदान किये। इन पैनल के जरिए विद्यार्थी आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से जुड़ सकेंगे। इससे अध्यापन रोचक, सजीव और प्रभावशाली होगा। विद्यार्थी ऑडियो- वीडियो , ग्रैफिक्स, एनीमेशन और डिजिटल संसाधनों की मदद से कठिन विषयों को आसानी से समझ पाएंगे। जिला पंचायत प्रशासक दीपिका बोहरा ने कहा, कि नई तकनीक न केवल विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता को बढ़ाएगी, बल्कि शिक्षकों को भी नवीनतम टूल्स के माध्यम से प्रभावी अध्यापन में सहायता करेगी। इससे पूर्व विद्यालय में पहुंचने पर जिला पंचायत प्रशासक का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सहायक अध्यापक गणित नीरज जोशी ने कहा कि नई व्यवस्था से विद्यार्थियों में पठन-पाठन के प्रति रुचि बढ़ेगी। कार्यक्रम में प्रदीप वर्मा, नीमा जोशी आदि शामिल रहे। क्षेत्र के अभिभावकों ने जिला पंचायत प्रशासक की इस पहल की सराहना की है।

error: Content is protected !!