
एन आई एन
पिथौरागढ़ प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने पर्वतीय क्षेत्रों में कार्य कर रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर 50% अतिरिक्त वेतन दिए जाने की मांग उठाई है। संघ की ओर से इस संबंध में प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि एसडीएसीपी योजना को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए। साथ ही सुगम और दुर्गम का व्यावहारिक तरीके से पुनः निर्धारण किया जाये। चिकित्सकों ने मांगे नहीं माने जाने पर चरणबद्ध ढंग से आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान डॉ. लाल सिंह बोहरा, डॉ. रजनी भाकुनी, डॉ. कमलनयन जोशी, डॉ. मृगांक शुक्ला, डॉ. विजय पांडे समेत तमाम डॉक्टर मौजूद रहे।