
एन आई एन
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वाकांक्षी परियोजना शारदा कॉरिडोर बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। मंगलवार को जिला अधिकारी नवनीत पांडेय ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कंसलटेंट कंपनी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। इस योजना में टनकपुर के साथ ही पूर्णागिरी मंदिर, शारदा रिवर फ्रंट, बूम क्षेत्र, चूका, श्रद्धापथ को शामिल किया गया है। इससे जिले में रीजनल एंड स्पिरिचुअल टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। जिला अधिकारी ने कंपनी को स्थानीय लोगों की आवश्यकता के आधार पर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।