
एन आई एन
पिथौरागढ़। डीडीहाट के साता गांव निवासी सौरभ बसेड़ा ने अपनी प्रतिभा से फाइनेंस और साइबर सिक्योरिटी में ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। उन्हें वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन कमिशन का नेशनल वाइस प्रेसिडेंट भी बनाया गया है। बता दें कि डीडीहाट के रहने वाले सौरभ एक सामान्य परिवार से आते हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और विज़न से यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कई इनोवेटिव प्रोजेक्ट भी शुरू किए हैं। जिनमें एडवांस ट्रेडिंग लर्निंग प्लेटफॉर्म, फ्री मार्केट डाटा टूल परफॉर्मेंस मार्केटिंग एजेंसी शामिल है। सौरभ पिछले 8 सालों से स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर स्कूलों में फाइनेंस और साइबर सिक्योरिटी की जानकारी दे रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।