एन आई एन

पिथौरागढ़। रविवार को तापमान बढ़ने से जिले के कई जंगलों में आग लग गई। कूचा और मासू के जंगलों में आग लगने पर सरपंच श्याम सिंह, पूर्व सैनिक विजेंद्र सिंह, हेमंत सिंह, हयात सिंह, मुन्नी मेहता आदि ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। जामीरपानी के जंगल में भी आज आग लग गई। वन दरोगा कैलाश चंद्र, वन बीट अधिकारी किरण नगरकोटी, बीना देऊपा, ग्रामीण होशियार सिंह, मनोज सिंह, पूजा गोबाड़ी, लीला गोबाड़ी, रितु गोबाड़ी, त्रिलोक सिंह आदि के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।

error: Content is protected !!