
एन आई एन
पिथौरागढ़। कनालीछीना विकास खंड के आदर्श गांव डूंगरी में भारतीय मानक ब्यूरो की देहरादून शाखा ने चौपाल का आयोजन किया। ब्यूरो की देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी, संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी, सहायक निदेशक सौरभ चौरसिया, मानक संवर्धन अधिकारी सरिता त्रिपाठी ने मानकों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और ग्रामीणों से गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं को क्रय करने की अपील की। कार्यक्रम में डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल, जिला पंचायत प्रशासक दीपिका बोहरा, रिसोर्स पर्सन दीपक जोशी, पूर्व सैनिक हेमराज बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।