
एन आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज थरकोट का वार्षिक परीक्षा फल शनिवार को घोषित हुआ। प्रधानाचार्य बीसी पाठक, पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सौन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रसायन विज्ञान के प्रवक्ता राजेंद्र पांडे ने परीक्षाफल की घोषणा की ।कक्षा 9 की बालिका अंशिका धौनी विद्यालय में अव्वल रही, उमेश नेगी ने दूसरा और हेमलता धोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेधावी बच्चों के साथ नियमित उपस्थिति स्वच्छता और अन्य गतिविधियों में प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रवक्ता राजेंद्र पांडे ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में तमाम अभिभावक मौजूद रहे।