
एन आई एन
पिथौरागढ़ बाराबीसी क्षेत्र के रहने वाले आदित्य बर्ना और हर्षित टम्टा का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हो गया है दोनों छात्र छठी कक्षा में प्रवेश लेंगे। सामुदायिक पुस्तकालय देवलथल ने पांचवी कक्षा के 10 बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी करवाई थी। पुस्तकालय के प्रभारी करन तिवारी ने बताया कि आदित्य बर्ना और हर्षित टम्टा ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। चार छात्र वेटिंग में है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को निशुल्क तैयारी करवाई गई थी। सफल छात्रों को क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाई दी है और पुस्तकालय के कार्यों की सराहना की है।